Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुप्त सूचना पर वन विभाग ने अभियान चलाकर अवैध ढिबरा लदे वाहन को किया जब्त

गावां प्रखंड के पटना से कोडरमा भेजा जा रहा था कोडरमा

576

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने बुधवार को गावां प्रखंड के पटना बल्हारा पथ पर भीखी घाटी के पास अवैध ढिबरा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि प्रतिदिन रात के अंधेरे में उक्त पथ से अवैध रूप से ढिबरा को कोडरमा भेजा जाता है। इसी सूचना के आधार पर डीएफओ मनीष कुमार तिवारी व रेंजर अनिल कुमार ने स्वयं उक्त पथ पर गश्ती अभियान चलाते हुए रात के करीब 12 बजे पिकअप वाहन को जब वनकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। बाद में वन कर्मीयो ने अवैध ढिबरा लदे पिकअप वाहन को जब्त कर वन विभाग कार्यालय ले गई।

इस संबंध में रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि अवैध ढिबरा लदे पिकअप को जब्त किया गया है। वाहन मालिक व ढिबरा व्यवसायी की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी। कहा कि किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन नही होने दिया जायेगा।

विदित हो कि इन दिनों तिसरी एवं गावां में धड़ल्ले से ढिबरा का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्थानीय ढिबरा व्यवसायी द्वारा गावां एवं तिसरी के जंगलों से मजदूरों से ढिबरा का उत्खनन करवा कर इसे हरलाघाटी, तराए, हथगढ़वा जैसे इलाकों में बने गोदामों में लाया जाता हैं, और फिर ढिबरा स्टॉक कर इसे कोडरमा व गिरिडीह भेजा जाता है।

Comments are closed.