Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, 11 मई को कोलकाता से उड़ान भरेंगे हज यात्री

इस वर्ष हज करने गिरिडीह से करीब 140 यात्री जा रहे मक्का – मदीना

466

गिरिडीह : गिरिडीह से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार 9 मई को कोलकाता के लिए रवाना हुआ. इसको लेकर गिरिडीह में खुशी व मुसर्रत का माहौल है. कोलकाता एयरपोर्ट से हज यात्री 11 मई को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे. इस साल गिरिडीह जिले से लगभग 140 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे. हज यात्रियों की आंखों में अपनों से कुछ दिन दूर होने का गम था तो वहीं पाक रोजे के मुकद्दस दीदार करने की खुशी भी थी.

हज यात्री 11 मई को कोलकाता से जद्दा यानी सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे. हज यात्रियों के परिजन सहित शहर के लोगों में हज यात्रा को लेकर हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. आजमीने हज को गिरिडीह बस स्टैंड में लोगों ने गले लगाकर और फूल माला पहनकर मुबारकबाद दी. मदीने की सर जमी पर हमारे लिए भी दुआ करना और मदीने वाले से हमें भी बुलाने के लिए कहना, इन्हीं उम्मीदों के साथ हज यात्रियों को विदाई देने के लिए काफी संख्या में परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोग भी कोलकाता तक गए हैं.

लोगों ने हज यात्रियों से मुल्क में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ करने की अपील की. हज यात्रा पर जाने वाले एनामुल हक ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वे लोग मुकद्दस हज को जा रहें है. मदीने में मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआएं करेंगे. हज यात्रियों के लिए कोलकाता तक बस की सेवा प्रदान करने वाले बाबा सम्राट के मालिक राजू खान ने हज पर जा रहे यात्रियों को मुबारकबाद दी और उनके सफर के लिए दुआएं भी की। इस मौके पर नजमुल हक,नुरुल्लाह सिद्दीकी, आरफ्त आलम, चांद आलम, अबुजर नौमानी, आरिफ आशियाना, गुलाम सरवर, डॉ कुद्दुस, मास्टर सफदर, महताब आलम, हाफिज उमेर, मास्टर एहतेशाम, हाफिज परवेज, असलम सिद्दीकी समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.