गिरिडीह में एक बार फिर एसीबी की दबिश, पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
पीरटांड का पंचायत सचिव मंसूर अली चढ़ा एसीबी के हत्थे
गिरिडीह : कुछ दिनों की चुप्पी के बाद गिरिडीह में एक बार फिर एसीबी की टीम ने धावा बोला और एक पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। इस बार ये कार्रवाई पीरटांड ब्लाक में हुयी है। पीरटांड़ ब्लॉक कैंपस से शनिवार को पंचायत सचिव मंसूर अली को 3000 घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।
बताया गया कि एक कुआं रिपेयरिंग के नाम पर पंचायत सचिव मंसूर अली ने लाभुक से 3000 रुपये की मांग की थी। लाभुक ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो उसका काम रुका हुआ था। जिसके बाद लाभुक ने धनबाद एसीबी टीम से इसकी शिकायत की। शिकायत की संपुष्टि के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने धावा दल का गठन किया और शनिवार को पीरटांड ब्लॉक कैंपस में ट्रैप कर मंसूर अली को रंगे हाथों 3000 रुपया घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पंचायत सचिव मंसूर अली को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर मोहनपुर स्थित उसके आवास भीं लेकर आई और यहाँ कुछ देर की तफ्तीश के बाद उसे लेकर धनबाद के लिए रवाना हो गई।
Comments are closed.