गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर आपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉल करवा कर लोगों से पैसे ठगते थे साइबर अपराधी


गिरिडीह। गिरिडीह जिले में इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है और लगातार कई साइबर अपराधी भी गिरफ्तार हो रहे हैं। बुधवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल पांच साइबर अपराधियों को भी गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा है।
प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी
इसे लेकर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा आम लोगों से ठगी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जहां से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए।
इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मर्गोमुंडा थाना केंद्र के केंदुवाटांड़ निवासी दिलीप कुमार मंडल (26), प्रवीण कुमार मंडल (22), नयाडीह निवासी मोज्जम अंसारी (19), तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको निवासी राजू बेसरा (26) एवं बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी पवन कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल एवं 5 एटीएम कार्ड को बरामद किया गया है।
ऐसे देते थे साइबर अपराध को अंजाम
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि अपराधियों में अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उनके द्वारा लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर लिंक भेज कर पैसों की ठगी करते थे। इसके अलावा उनके द्वारा गर्भवती महिलों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनसे मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी किया जाता था। साथ ही कैशबैक का झांसा देकर भी ठगी किया जाता था।
9 माह में जिलांतर्गत साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बता दें गिरिडीह पुलिस ने विगत 9 माह में अब तक 247 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके द्वारा 594 मोबाइल, 778 सिम कार्ड, 273 एटीएम कार्ड व पासबुक, 10 चेक बुक, 38 पैन कार्ड, 66 आधार कार्ड, 45 वाहन, 3 आईपैड, 4 लैपटॉप एवं 14 लाख 56 हजार 310 रुपए नगदी जब्त की जा चुकी है।

Comments are closed.