गिरिडीह की सोनी, मुक्ता और निमित सिंह बने योगासना स्पोर्ट के राज्य स्तरीय जज
जिला योगासना स्पोर्ट संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं


गिरिडीह। झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ द्वारा 5 से 7 जुलाई तक धनबाद के द लाइट रिजॉर्ट में आयोजित राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट जजेज ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड के विभिन्न जिलों से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण शिविर में गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की ओर से सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह भी शामिल हुई और सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर योगासना स्पोर्ट के राज्य स्तरीय लेवल टू की जज बनी।
गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के तकनीकी इंचार्ज सह कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि इन तीनों के राज्य स्तरीय जज बनने पर गिरिडीह के खिलाड़ियों को तकनीकी रूप में मजबूत करने में मदद मिलेगी और जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने के लिए अब बाहर से जज नहीं बुलाना पड़ेगा।

इस मौके पर गिरिडीह जिला योगासना संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जालान, संरक्षक नवीनकांत सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार के अलावा दयानंद जयसवाल, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, संजीत कुमार, उत्कर्ष गुप्ता, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित राय ने सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह के योगासना स्पोर्ट के राज्य स्तरीय जज बनने पर बधाई दी।

Comments are closed.