गांवा थाना क्षेत्र के धनेता गांव में शराबी पति ने पत्नी की पीट पीटकर की हत्या
पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के धनेता गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शराब के नशे में गिरजा भुला नामक शराबी ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अनिता देवी की हत्या कर दी है।
बताया जाता है कि शराबी गिरजा भुला अपनी पत्नि, मां-बाप व बच्चे समेत पांच परिवार एक साथ रहते है। वह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार वालों का भरण पोषण किया करता था। गिरिजा अक्सर शराब के नशे में घुत्त रहता था। जिसके कारण अक्सर पति पत्नी में नोक झोक होती रहती थी। मंगलवार को दोपहर गिरजा शराब के नशे में अपने घर पहुंचा तो पत्नी और उसमें कहा सुनी होने लगी। इस दौरान दोनों पति पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया और गिरजा भुला ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर गांवा थाना प्रभारी महेश चंद्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.