Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गणेश पूजा केंद्रीय समिति की हुई बैठक।

भव्य रूप से गणेश महोत्सव मनाने का लिया निर्णय।

220

गिरिडीह। श्रीश्री गणेश पूजा केंद्रीय महोत्सव की एक बैठक गुरुवार को शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में समिति के मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक आगामी 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार को गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसहमति से समिति का पुनर्गठन करते हुए डॉ तारकनाथ देव को अध्यक्ष, आशुतोष तिवारी को सचिव व अजीत भदानी को कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए कहा गया कि इस वर्ष भी सभी के सहयोग से भव्य रूप से विघ्नहर्ता गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान श्री चंदन सिंहा जी को रसीद छपवाने की जिम्मेवारी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक दिनांक 18 अगस्त दिन रविवार को बैठक होगी। जिसमें डेकोरेटर्स संचालक, केटरिंग, फूल सजावट, बाजा संचालक सहित अन्य उपस्थित होंगे।

बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव, कोषाध्यक्ष अजीत भदानी, संस्थापक सदस्य रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, चंदन सिंहा, मनोज कुमार पिंटू, अनिल कुमार, कुंदन केशरी उपस्थित थे।

Comments are closed.