गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को देखते हुए पचम्बा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
लोगों से की गई पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील


गिरिडीह। गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पचम्बा थाना सभागार में मंगलवार को इंस्पेक्टर मंटू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में लोगों से गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।


इस दौरान इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में हमेशा सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाते रहे हैं। आगे भी इस परंपरा को कायम रखते हुए शांति का संदेश दिया जाए। वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी या आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पचम्बा थाना पुलिस को दें।
बैठक में अनवर अंसारी, सिराज अंसारी, पवन कंधवे, हारुण रसीद, चाँद रसीद, निरंजन रॉय, अजय राय सहित पचम्बा थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.