क्षेत्रीय मलेरिया अधिकारी पहुंचे गांवा, मलेरिया के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
गिरिडीह। गावां क्षेत्रीय मलेरिया अधिकारी डॉ श्रीकांत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लैब, ओबीडी, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बरमसिया व लोढ़ियाटांड़ क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया के रोकथाम के लिए करवाए जा रहे स्प्रेय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने लोगो से मिलकर मलेरिया के रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की। वहीं इसके बचाव के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, मो0 कमर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, डॉ हब्बीउल्लाह खान समेत कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.