कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा के 1634 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए सात हजार मतदान कर्मी
उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पहुंच मतदान कर्मियों का बढ़ाया उत्साह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य संपन्न कराने का दिए निर्देश
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत झारखंड में सोमवार को कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव होना है। जिसे देखते हुए रविवार को जिला मुख्यालय के चार डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों को रवाना किया गया। जिला मुख्यालय के गिरिडीह कॉलेज, शहर के झंडा मैदान, बाजार समिति, कृषि संरक्षण केन्द्र से मतदान कर्मियो और अर्ध सैनिक बल के जवानों को सरकारी वाहनों से रवाना किया गया। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ डीटीओ शैलेश प्रियरदर्शी, एसडीपीओ बिनोद रवानी, प्रोडेशनल डीएसपी नीलम कुजूर सहित कई वरीय अधिकारी डिस्पैच सेंटर में निगरानी रखे हुए थे। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी को अपने कर्तव्य पथ की ओर रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी को चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने का निर्देश दिए।
मौके पर उपाुयक्त श्री लकड़ा ने कहा कि करीब 1634 मतदान केंद्र के लिए साढ़े सात हजार मतदान कर्मियो को भेजा जा रहा है। कहा कि गिरिडीह से गांडेय के साथ जमुआ, बगोदर, धनवार, व गांडेय विधानसभा के अंतर्गत मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियो को रवाना किया जा रहा है। जबकि हजारीबाग के बरकट्ठा और कोडरमा के कोडरमा विधानसभा के लिए दोनो जिला से मतदान कर्मियो को रवाना किया गया हैं। कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। कहा कि सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन स-समय सुनिश्चित करना है। साथ ही सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर चार डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 28 धनवार विधानसभा के लिए कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, 29 बगोदर विधानसभा हेतु विवाह भवन, 30 जमुआ विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज तथा 31 गांडेय विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज के एग्जामिनेशन हॉल को सेंटर बनाया गया है।
Comments are closed.