Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ओवर लोड ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

पुलिस की तैयारी कर रहा था कुर्बान अंसारी, स्टेडियम से लौटने के दौरा ओवरलोड ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

142

गिरिडीह। गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित शहर के कोळडीहा में शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक कुर्बान अंसारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह का रहने वाला था और वह सुबह में गिरिडीह स्टेडियम से लौट रहा था, तभी डुमरी की ओर से आ रहे ओवरलोड 12 चक्का ट्रक ने पीछे से कुर्बान की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कुर्बान पुलिस सेवा में जाने के लिए सुबह-सुबह स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास करने गया हुआ था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कुछ देर के लिए रोड जाम कर दिया और प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की करवाई में जुट गई है। इधर कुर्बान अंसारी की सड़क दुर्घटन में मौत होने से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Comments are closed.