ऑनलाइन गेम खेलने के नाम पर चार दोस्तों ने पचंबा के रहने वाले निकेतन को ठगा पिता ने पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की की मांग
कहा उसके बेटे के दोस्तो ने लाखों रूपये नगद के साथ बुलेट गाड़ी भी ठगा


गिरिडीह । गिरिडीह में ऑनलाइन गेम के जरिए रातो-रात पैसे कमाने का हसीन सपना देखने वाले युवा अब कर्ज मंे डूब रहे है। इस क्रम में वे माता पिता के बचत फंड को भी चूना लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को पचंबा थाना क्षेत्र से आया है। पचम्बा थाना इलाके के पचम्बा हाई स्कूल निवासी कृष्णा पाण्डे ने थाना को दिए आवेदन में कई आरोप लगाए है। थाना को दिए आवेदन में कृष्ण पाण्डेय ने बताया की उनके बेटे निकेतन को सोनू साव, मोनू साव, राकेश साव और सुकान्त साव नामक युवक ने ऑनलाइन गेम के जरिये पैसा कमाने का मोहजाल में फंसाया और पहले डेढ़ लाख नगद उसके बाद दो लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया।
कहा कि बीकेएस प्ले एक ऑनलाइन गेम है। जिसमें खेलने पर लाखों रुपय कमाए जाते है। इतना ही नहीं चारो ने निकेतन पांडेय से उसके घर पर रखे रॉयल एनफील्ड बुलेट गाड़ी तक ले लिया। पिता ने आरोप लगाया की तीन लाख नगद और बुलेट गाड़ी के साथ चारो युवको ने निकेतन से घर पर रखे कई इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ एक सोने का नथुनी और घर में छिपा कर रखे पांच लाख नगद भी बहला फुसला कर लेने में सफल रहे। उसके बाद चारो ने निकेतन को कहा कि वो लोग गेम हार चुके है। जिसके कारण अब सारा पैसा भी डूब गया है। इसके बाद चारो युवक निकेतन को पैसे देने से इंकार करने लगे, तो निकेतन ने मामले की जानकारी परिजनों को दिया। जिसके बाद उन्होंने चारों युवको के खिलाफ पचम्बा थाना मंे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
