Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में हुई पार्श्वनाथ सहोदया की बैठक, 21 विद्यालय के प्रतिनिधि हुए शामिल

अंतर स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का लिया गया निर्णय

447

गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में पार्श्वनाथ सहोदया की बैठक हुई। बैठक में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त 29 विद्यालयों में 21 विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। सहोदया के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा और सचिव सह सीसीएल डीएवी के प्राचार्य ओपी गोयल को प्रधानाचार्य आनंद कमल ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

sawad sansar

बैठक के दौरान प्राचार्य ओपी गोयल ने सहोदया की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी माह में अंतर विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कबड्डी, फुटबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। वहीं योगेश शर्मा ने कहा कि सीबीएसई द्वारा निर्धारित प्रत्येक विद्यालय को अपने-अपने शिक्षकों को 25-25 इन हाउस प्रशिक्षण कराना अनिवार्य है। इसे हर हाल में रिसॉर्स पर्सन के द्वारा हमें करा लेना है।

बैठक में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा, गुरु नानक विद्यालय, डीपीएस, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, वेव इंटरनेशनल स्कूल, होली क्रॉस, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, एलएनपी पब्लिक स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों की प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Comments are closed.