Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ पूर्ववर्ती छात्रों समागम का आयोजन, प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

0 48

गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाते हुए पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया। समागम का उद्घाटन प्रधानाचार्य आनंद कमल, पूर्व छात्र एवं सह सचिव सीए राकेश कुमार एवं संयोजक रितेश चंद्र ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान प्रमुख नलिन कुमार ने देश हमें देता है सब कुछ गीत से सबों को भाव विभोर कर दिया।मौके पर रितेश चंद्र ने कहा कि यह समागम पूर्व छात्रों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वह अपने शिक्षा के मंदिर से जुड़कर समाज और शिक्षा में सकारात्मक योगदान दे सकें। आचार्य अजीत मिश्रा ने कहा कि समागम का उद्देश्य पूर्व छात्रों को विद्यालय की जड़ों से जोड़े रखना, शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को बढ़ावा देना और विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। वहीं नगीना बरनवाल ने कहा कि आज हमारे पूर्ववर्ती छात्र शिक्षा, प्रशासन, व्यवसाय और समाज सेवा के क्षेत्र में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी जड़ों को मजबूत रखते हुए हर संभव विद्यालय को सहयोग करें। अरविंद त्रिवेदी ने विद्यालय में बीते पलों को साझा करते हुए विवेकानंद जी के विचारों से अवगत कराया।

इस दौरान समागम में उपस्थित सभी पूर्ववर्ती छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल, सेवानिवृत सैनिक विद्याभूषण, सीए आकाश रोशन, आशुतोष तिवारी समेत विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.