Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

छात्रों ने तुलसी दास के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश, प्रस्तुत की रामचरितमानस की चौपाइयां

96

गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने तुलसीदास जी के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर विद्यालय के बच्चों ने तुलसी दास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और रामचरितमानस के चौपाइयों को प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विद्या भारती योजना अनुसार आज बच्चों के बीच कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के लिए सुलेख, चतुर्थ, पंचम के लिए चित्रकला एवं षष्ठ से दशम तक के बच्चों के बीच विभिन्न विषयों पर निबंध की प्रतियोगिता कराई गई।

sawad sansar

इस दौरान प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जयंती केवल एक संत की जयंती नहीं बल्कि भारतीय भक्ति साहित्य की गौरवपूर्ण विरासत का उत्सव है। उन्होंने अपने कालजयी रचनाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया। उनकी रचनाएं आज भी धर्म, नैतिकता और भक्ति के स्थाई और अमूल्य स्त्रोत है। कार्यक्रम में समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।

Comments are closed.