Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम के दसवीं व बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

दसवीं में मानस वर्मा ने 97.2 प्रतिशत व बारहवीं विज्ञान में पीहू कुमारी भदानी तथा वाणिज्य में प्रियांशु कुमार बने विद्यालय टॉपर

37

सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य और दशम का परीक्षा परिणाम मंगलवार को प्रकाशित किया गया। जिसमें शहर के बरगंडा मे ंसंचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। द्वादश विज्ञान में पीहू कुमारी भदानी ने 87.6 प्रतिशत एवं वाणिज्य में प्रियांशु कुमार 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने। वहीं दसवीं कक्षा में मानस वर्मा ने 97.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बने। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम बच्चों की कड़ी मेहनत और आचार्य-दीदी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय परिवार सफल भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।

 

Comments are closed.