Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बीमा राशि का किया भुगतान

दुर्घटना में हुई थी मौत, मृतक की मां को अदा की गई बीमा की राशि

1,166

गिरिडीह : सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति की मां को एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने दुर्घटना बीमा की राशि का भुगतान किया. बीमा की राशि मृतक की मां को अदा की गई.

गौरतलब है कि वर्ष 2023 के जून महीने में फिरोज अंसारी की गांडेय में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. मृतक फिरोज अंसारी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अपना बचत खाता खुलवाया था,  जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को 100 रुपये  की जमा राशि पर 1 लाख रुपये का तथा 500 की जमा राशि पर 5 लाख रुपये का निशुल्क दुर्घटना बीमा प्रदान करता है. इसी योजना के तहत मृतक फिरोज अंसारी की माता रहिमन बीबी को दुर्घटना बीमा के 1 लाख रुपया का चेक प्रदान किया.

sawad sansar

बुधवार को बेंगाबाद के कजरो में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ZM राजीव रंजन, ZTM विशाल भदानी और डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक भदानी के द्वारा मृतक के परिवार को एक लाख का चेक प्रदान किया गया.

Comments are closed.