Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एमडीएम का चावल समय पर स्कूल नहीं पहुंचने पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने जता कालाबाजारी की शंका

गांवा पुलिस से शिकायत कर वाहन को कराया जब्त, उपायुक्त से की मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग

176

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के गणपतिबागी मध्य विधालय में एफसीआई गोदाम से सोमवार की देर शाम साढ़े छह बजे चावल लेकर पहुंचें वाहन को गावां पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के शिकायत पर की है। बीस सूत्री ने अनाज के कालाबाजारी की आशंका को लेकर पुलिस से शिकायत की थी।

इस संबंध में बताया जाता है कि बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्यारह बजे सात स्कूलों के लिए पिकअप वाहन से चावल लेकर निकला था लेकिन दोपहर तीन बजे तक किसी भी स्कूल में चावल लेकर वाहन नहीं पहुंचा। उन्होंने मामले को लेकर शिक्षा विभाग के बीईईओ तितुतू लाल मंडल से जब जानकारी लेनी चाही तब देर शाम सभी स्कूलों में चावल पहुंचने लगा। देर शाम स्कूल पहुंचने पर उन्होंने वाहन चालक से देर से पहुंचने का कारण पूछा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

जिसके बाद उन्होंने गावां पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद गावां थाना प्रभारी उक्त स्कूल में पहुंच कर चालक से देर शाम चावल लेकर पहुंचने का कारण पूछा व कागजातों की जांच की। जांच में गणपतिबागी स्कूल चावल लेकर उक्त वाहन को परमिशन नहीं मिला था। बीस सूत्री अध्यक्ष ने मामले में उपायुक्त से जांच पड़ताल कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इधर बीईईओ तितुतू लाल मंडल ने कहा कि एमडीएम का चावल कांट्रेक्टर के द्वारा पहुंचाया जाता है। ब्लॉक से तीन वाहन चावल लेकर स्कूल पहुंचाने गए थे। चावल पहुंचाने में लेट सबेर होता है। जिस रूट जो वाहन जाता है उस रूट में सभी स्कूल में चावल देते हुए जाता है। चावल गड़बड़ी का आरोप गलत और बेबुनियाद है।

Comments are closed.