Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी पहुंचे वकालत खाना, अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

कहा देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनाने में अधिवक्ताओं का भूमिका महत्वपूर्ण

362

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी सह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को गिरिडीह में कई इलाकों में जनसंर्पक अभियान चलाया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस क्रम में वे जिला अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे और अधिवक्ताओं से मुलाकात एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान संघ के महासचिव चुन्नू कांत की अगुवाई में दर्जनों अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। मौके पर संघ की ओर से उन्हें पुष्प् गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद श्री चौधरी टेबल टेबल पर जाकर अधिवक्ताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

मौके पर एनडीए प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपार जन समर्थन दिख रहा है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तथा देश में एक सशक्त सरकार बनाने में आप अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका है। वहीं संघ के महासचिव सह भाजपा नेता चुन्नू कांत ने भी अधिवक्ताओं से श्री चौधरी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश में जब स्थिर और सशक्त सरकार होती है तो कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले होते हैं। 17वीं लोकसभा इसका उदाहरण है। तीसरी बार भी देश में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। मतदान केवल औपचारिकता रह गई है। इस बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हीत में कई बड़े फैसले होंगे।

मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव , अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार, संजीव वर्मा, महेश्वर नाथ नन्हे, पप्पू कुमार सिन्हा, मनीष मंडल, धर्मेंद्र सिन्हा, जीवन प्रभात केसरी, रेनू वर्मा, दिलीप सिन्हा, अमित कुमार, परमेश्वर मंडल, चन्दन सिन्हा, सुभोनिल बनर्जी, अभय सिन्हा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Comments are closed.