Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उसरी महोत्सव के आयोजकों ने कराया तैराकी प्रतियोगिता, कई प्रतिभागी हुए शामिल

विजेता रहे प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

97

गिरिडीह। उसरी बचाओं अभियान के द्वारा शास्त्रीनगर स्थित अमित बरदियार घाट पर आयोजित उसरी महोत्सव के दौरान हुए तैराकी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बुधवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उसरी नदी तट में एक बार फिर तैराकी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर रहे सचिन यादव, द्वितीय गोविंद यादव व तृतीय स्थान पर रहे रविन्द्र यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों में शामिल जयंत दुबे, प्रियम सिन्हा, सुमित सिंह, मिहिर दुबे, आशीष यादव व सिकंदर यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

मौके पर मौजूद उसरी महोत्सव के मुख्य आयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी महोत्सव के समापन के बाद भी उसरी नदी के प्रति समर्पण की भावना बरकरार है। साथ ही लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा कि शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में 17, 18 व 19 जनवरी को आयोजित तीन दिवसीय उसरी महोत्सव में लगभग चार सौ की संख्या में छात्र और खिलाड़ी शामिल हुए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसमें विनर रहे प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महोत्सव को सफल बनाने में नुरुल होंदा, पंकज कुमार, बंटी सिन्हा, चांद सरफराज, मुख्तार हुसैनी, मो0 राशिद, विराँची सिंह, छोटे यादव, मोनू सिंह, पंकज कुमार, सक्षम कुमार सिन्हा, राजीव देव, गोपाल, सिंह, अरुण, योगेश, आकाश यादव आदि का साथ मिला। जबकि रंजय बरदियार, राज कमल राजेश, विकास सिन्हा, ओंकार सिन्हा, चुन्नू, नौशाद, रेहान, पाले फैजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.