Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उसरी नदी के तट पर लगाए गए छायादार पौधे

वन विभाग और सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे है उसरी बचाओ अभियान का सहयोग

112

गिरिडीह। शहर के शस्त्रीनगर स्थित अमित बरदियार छठ घाट व पेसरागढ़ छठ घाट के बीच उसरी नदी के तट पर सोमवार को कई छायादार पौधे लगाने के साथ ही बांस की घेराबंदी की गई। मौके पर उपस्थित वन विभाग के आईएफएस डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा है कि उसरी बचाव अभियान के साथ है, फिलहाल लगभग पांच सौ गेबियन और पौधा देने की बात कही है जो फिलहाल शहरी क्षेत्रो में लगाए जायेंगे। वहीं शास्त्री नगर के अभय सिन्हा ने गेबियन के लिए उसरी बचाव अभियान को सहयोग राशि मुहैया कराया है।

मौके पर मौजूद उसरी बचाव अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी के किनारे लाखों पेड़ लगाने की आवश्यकता है, लेकिन गिरिडीह की जनता पर्यावरण के प्रति बहुत कम जागरूक है। धरातल पर जब बात हो तो केवल 2 प्रतिशत लोग ही सामने आते है। बताया कि उसरी बचाव अभियान लगातार पिछले दस साल से अपने अभियान में लगा है। इस क्रम में सदर विधायक और सीसीएल जीएम के सयंुक्त प्रयास से उसरी नदी में छिलका डेम बनाने पर सहमति बनी है। छिलका डेम बनने से गर्मियों में भी दो चार फीट पानी रहेगा। जिससे जल स्तर में सुधार किया जा सकता है।

Comments are closed.