Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने बालू घाटों की नीलामी को लेकर की बैठक की, नीलामी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश

15 अक्तूबर तक एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नदी से बालू उठाव बंद रखने के दिए निर्देश

56

गिरिडीह। लंबे समय से टल रही बालू घाटों की निलामी प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने झारखंड बालू खनन की नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीलामी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से पूरी हो सके। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ नीलामी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी कार्य योजना पर सहमति बनी। साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नदी तल से बालू उठाव व परिवहन पूरी तरह बंद रखना है।

बैठक में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी के अलावे जिले के सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.