Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने किया बड़ा चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण

छात्र-छात्राओं से किया संवाद, पुस्तकालय में बहाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं की ली जानकारी

91

गिरिडीह। शहर के बड़ा चौक स्थित जिला केन्द्रीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव पहुंचे और पुस्कालय का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षा संचालन, पुस्तकों की उपलब्धता, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय की सफाई जैसे बिंदुओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय में मौजूद छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए पुस्तकालय में बहाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से किताब की जरूरत पर बातचीत की। उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कंपीटिशन की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके पश्चात पुस्तकालय के समस्त परिसर का भ्रमण कर आधारभूत संरचना से संबंधित विविध जानकारी प्राप्त की। पुस्तकालय भवन के भीतर पुस्तक संग्रह सभागार, पठन सभागार सहित उपलब्ध सभी संसाधनों व उनका प्रयोग आदि का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुस्तकालय में संग्रहित विविध पुस्तकों आदि के साथ ही पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले छात्र-छात्राओं आदि की संख्या से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, गोपनीय प्रभारी कौशिक अप्पू, संचालक गोविन्द खंडेलवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.