उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की की समीक्षा
गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर उपायुक्त ने दिया जोर

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव शनिवार को सदर प्रखंड के सुग्गासार स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याह्न भोजन और स्वच्छता जैसे पहलुओं की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने सरकारी योजनाओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और सभी लाभार्थियों तक उनका लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कक्षा, स्काउट गाइड गतिविधियों, स्कूल के विभिन्न विभागों एवं प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया, साथ ही कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से चल रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक भाग में जाकर स्वच्छता की व्यवस्थाओं को जांच की।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

