Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जल आपूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखे अधिकारी: उपायुक्त

13

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में डीडीसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2 समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिए। साथ ही ठोस कचरा, तरल कचरा, गोबरधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र एवं कचरा उठाव वाहन, कंपोस्ट पीट, सोख्ता गड्ढा आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। मल्टी विलेज और एकल विलेज योजनाएं को तय समय पर पूरा करें। ओडीएफ प्लस गतिविधियों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस के सत्यापन कार्य की जानकारी ली। कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं से सभी विद्यालयों, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन और हेल्थ सब सेंटर को कवर करें। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का संचालन एवं रख-रखाव के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Comments are closed.