उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं व युवतियों ने किया हिन्दू नववर्ष का स्वागत
विश्वनाथ मंदिर में किया सामुहिक रूप से हनुुमान चालिसा का पाठ


गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन की टोली द्वारा रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर माँ दुर्गा का अवाहन कर हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया गया। इस क्रम में सिहोडीह नया पुल के पास पूनम बरनवाल के नेतृत्व में महिलाओं व युवतियों की टोली ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया और सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया। वहीं भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के बाद महिलाओं व युवतियों की टोली बरंगडा स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची और सामुहिक रूप से हनुमान चालिसा का पाठ किया। कार्यक्रम में किरण देवी, सोनी बरनवाल, संध्या देवी, रिया कुमारी, तृषा कुमारी, वीणा गुप्ता, इंदु गुप्ता, ऊषा देवी, रेखा, ज्योति बरनवाल, पुष्पा रानी, शकुंतला देवी, रूपा, सुषमा सहित कई महिलाएं व युवतियां शामिल हुई।

Comments are closed.