इसरी बाजार में कचरे में मिला अज्ञात युवक का श,व, सनसनी
मामले की जांच में जुटी पुलिस।

गिरिडीह। निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित पुराने जीटी रोड में पुल के निचे कचरे के ढेर में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। उक्त स्थल पर लाश मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में जुट गई है। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई।


इधर अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, इसरी दक्षिणी भाग के मुखिया सीताराम तुरी, इसरी उत्तरी भाग के मुखिया अजित सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रशासन से मामले की सही तरीके जांच की मांग की।

