आसनसोल डिवीजन की डीआरएम पहुंची गिरिडीह, पूरे स्टेशन परिसर का लिया जायजा

गिरिडीह। आसनसोल डिवीजन की डीआरएम सरिता श्रीवास्तव गुरुवार को गिरिडीह पहुंची और गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हांलाकि डीआरएम के आगमन को देखते हुए पूरे स्टेशन परिसर में साफ सफाई के साथ ही व्यापक व्यवस्था की गई थी। डीआरएम के द्वारा पूरे स्टेशन का निरीक्षण किए जाने के बाद विभाग के डिप्टी चीफ कोलेस्ट विकास कुमार ने कहा कि गिरिडीह स्टेशन की जल्द ही तस्वीर बदलन वाली है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई सुविधाएं बहाल की जायेगी।

