Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आरएनपीएल क्लब ने पुलिस लाइन ग्राउंड में शुरू किया डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

पहले दिन खेले गए दो मैच में पवन पैंथर व एमसीसी रही विजेता

72

गिरिडीह। शहर के बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आरएनपीएल क्लब के द्वारा डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुभाष स्कूल के निदेशक संजय सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऋषि सलूजा, मोहन तुरी, रवि राज, साहिल कुमार व आरएनपीएल के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचल लिया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने बसंत कुमार और रूमी कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्राथना की।

टूर्नामेंट के पहला मैच पवन पैंथर और मोहन बगान के बीच खेला गया। जिसमें पवन पैंथर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खो कर 116 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के विवेक सिन्हा ने 16 गेंद में सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी मोहन बगान की टीम सिर्फ 75 रन ही बना सकी। पवन पैंथर ने इस मैच को 41 रनों से जीता लिया। टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच निराला कुमार रहे। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में अनुभवी मेराज खान और प्रकाश कुमार व स्कोरर के रूप में बादल सिंह मौजूद थे।

वहीं दूसरा मैच राधा मार्बल व एमसीसी के बीच खेला गया। राधा मार्बल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमसीसी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 102 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रनो योगदान फराज़ का 17 गेंद में 40 रनों का रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा मार्बल की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी। एमसीसी की टीम ने मैच को 15 रनों से जीत लिया। एमसीसी के फराज को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं अंपायर की भूमिका में प्रेम चौरसिया और मीनू सिंह तथा स्कोरर के रूप में बादल सिंह थे।

Comments are closed.