Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आईडब्ल्यूसी ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चलाया जा रहा है प्लास्टिक बैग हटाओ, कपडे का बैग अपनाओ अभियान

एसडी पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच बांटे गए कपड़े के बैग

57

गिरिडीह। आईडब्ल्यूसी ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक बैग हटाओ, कपडे का बैग अपनाओ अभियान के तहत गुरुवार को बीबीसी रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच सनशाइन की प्रेसीडेंट कविता राजगढ़िया के द्वारा कपड़े के बैग बांटे गए। इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के बैग्स हटाओ और कपड़े के बैग्स विषय पर नाटक की भी प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इसे आईडब्ल्यूसी की कविता राजगढ़िया के अलावे दीप्ति सिन्हा, सोनाली तरवे, सुमन गौरीसरिया, संगीता सिंह मौजूद थी।

Comments are closed.