अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, तीन गिरफ्तार
सरिया धनवार मुख्य मार्ग पर की गई कार्रवाई
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस की अवैध कोयला के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने एक बार फिर चार टन अवैध कच्चा कोयला लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है और चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है.
बता दें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया बगोदर एसडीपीओ धनञ्जय कुमार राम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इस टीम में बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, आरक्षी गौतम कुमार चौधरी, आशोक कुमार दास, चौकीदार रामदेव राम को शामिल करते हुए शुक्रवार सुबह करीब 07 बजे सरिया धनवार मुख्य सड़क ग्राम पंदना खुर्द के नजदीक औचक वाहन चैकिंग लगाकर बिहार के एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया. वाहन की जांच की गई तो उसमें करीब 4 टन अवैध कच्चा कोयला लोड था, जिसे जब्त कर लिया गया.
मौके से जमुआ धुरगडगी के रहने वाले चालक राजकुमार राय, सरिया नावाडीह के रहने वाले पिन्टु यादव और सरिया खेसकरी के नागेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.