अरगाघाट सूर्य मंदिर प्रागंण में होगा राधा कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण
मंत्री सुदिव्य कुमार भूमि पूजन में हुए शामिल, मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के अरगाघाट स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। जिसकी आधारशिला गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने रखी। राधा-कृष्ण के भव्य मंदिर को लेकर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए। इस दौरान पुराहितों के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कराया गया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौक़े पर अजयकांत झा, विष्णु यादव, प्रदिप यादव, साठु ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

