Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अभिव्यक्ति फाउंडेशन व बदलाव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यशाला का आयोजन

मानवीय मूल्यों तथा समाज में फैले कुरीतियों पर अंकुश लगाने को लेकर की गई चर्चा

223

गिरिडीह। मानवीय मूल्यों तथा समाज में फैले कुरीतियों पर अंकुश लगाने को लेकर अभिव्यक्ति फाउंडेशन और बदलाव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा की जा रही है। कार्यशाला में वी द पीपल अभियान दिल्ली से आए बतौर प्रशिक्षक प्रवीण कुमार और डॉली ने सामाजिक कुरीतियों को लेकर तथा मानवीय मूल्यों को लेकर विभिन्न तरीकों से कार्यशाला में चर्चाएं की।

उन्होंने बताया कि किस तरह एक मानव को अपने अधिकार के साथ जीवन यापन करना चाहिए यह उनका मौलिक अधिकार है। समाज में फैली असमानता और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हम सभी का नागरिक कर्तव्य है। उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से बताया की यदि एक मानव सामने वाले दूसरे मानव के साथ अच्छा व्यवहार करने लगे तो निश्चित रूप में समाज में अराजकता फैलनी समाप्त हो जाएगी।

कार्यशाला में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत, बदलाव फाउंडेशन के सचिव अरविंद कुमार एलिन, गिरिडीह जिला समन्वयक विलियम जेकब, जामताड़ा जिला समन्वयक राहुल स्वर्णकार, आलोक रंजन, जय कुमार मिश्र, आशा राठौड़, सुभाष हंसदा समेत दर्जनों फेलो सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.