अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज ने जरासंघ चौक पर मनाया महाराज जरासंध की प्रतिमा का 8वां स्थापना दिवस
समाज के लोगों ने की बोधगया में महाराज जरासंध की प्रतिमा विखण्डित किये जाने की घटना की घोर निंदा


गिरिडीह। शहर के महाराज जरासंध चौक पर स्थापित भारत के चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की प्रतिमा का 8वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, केंद्रीय सचिव सूरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री हरि सुदर्शन सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने महाराज जरासंध की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान महाराज जरासंध के जयकारे लगाने के साथ ही सवा मन लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान गिरिडीह में महाराज जरासंध जयंती जेठानी एकादशी के दिन मनाने की घोषणा की गई।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शहर के हृदयस्थली पर महाराज जरासंध की प्रतिमा स्थापित होना पूरे चंद्रवशी समाज के लिए गर्व की बात है। कहा कि वर्ष 2018 में जरासंध चौक पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान उन्होंने बोधगया में महाराज जरासंध की प्रतिमा विखण्डित किये जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।


कार्यक्रम को मुख्य रुप से केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता सुरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री हरि सुदर्शन, मुकेश चंद्रवंशी, मिथुन चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, मिहिर चंद्रवंशी, शिवा चंद्रवंशी, अमित आर्या, राजेश रवानी, सागर रवानी, विक्की चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, विशाल चंद्रवंशी, गोलू चंद्रवंशी, के भी सम्बोधित करते हुए बोधगया में महाराज जरासंध की प्रतिमा विखण्डित किये जाने की घटना की घोर निंदा की। कहा कि इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सरकार और बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज करेगा।
