Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अकीदतो-एहतराम के साथ अदा की गई रमजान के पहले जुम्मे की नमाज

विभिन्न मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, मांगी गई मुल्क की खुशहाली की दुआ

0 345

गिरिडीह : रमजान के पवित्र – पाक महीने के पहले जुम्मे की नमाज़ पूरे अकीदतो – एहतराम के साथ अदा की गई. गर्मी और तेज़ धूप के बावजूद गिरिडीह की सभी मस्जिदों में माहे – रमजान के पहले जुम्मे पर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पडी. नमाजियों की इस भीड़ में छोटे – छोटे बच्चों और बुजुर्गों की संख्या भी बहुत ज्यादा थी.

अकीदतो-एहतराम के साथ अदा की गई रमजान के पहले जुम्मे की नमाज

गिरिडीह स्टेशन रोड स्थित लाइन मस्जिद में तो नमाजियों की भारी तादाद उमड़ पडी और इस वजह से कई लोगों को सड़क पर ही नमाज़ अदा करनी पडी. इसके अलावा भंडारीडीह, मोहनपुर, बोरो, बिसनपुर, पचंबा, बरवाडीह, बुढ़ियाखाद, कोलडीहा सहित गिरिडीह जिले के सभी इलाकों में रमजान के पहले जुम्मे को लेकर लोग काफी उत्साहित थे और बड़ी संख्या में मस्जिद पहुँच कर नमाज़ अदा की गई.

एक तो रमजान का पवित्र महीना और उस पर जुम्मे की नमाज, इस पावन मौके पर लोगों ने अपने मुल्क और समाज की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.