Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह पहुंची वकालतखाना

अधिवक्ताओं से की मुलाकात, गिरिडीह लोकसभा चुनाव में मांगा समर्थन

443

गिरिडीह। चुनाव के दिन नजदीक आते ही चुनावी मैदान में खड़े सभी प्रत्याशी जोर शोर से जनसंर्पक अभियान में जुट गए हैं और क्षेत्र की जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनसंर्पक अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसी क्रम में डॉ उषा सिंह सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय सहित अन्य समर्थकों के साथ गिरिडीह कोर्ट पहुंची और अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगा। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय सहित अन्य अधिवक्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की।

Comments are closed.