Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीसीएल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समाहरणालय परिसर में किया वृक्षारोपण

डीडीसी ने वृक्षारोपण करते हुए आमलोगों से भी की पौधारोपण करने की अपील

225

गिरिडीह। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रम के अंतिम दिन समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर अतिथियों ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया और लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का अहवान किया।

मौके पर डीडीसी ने इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही। कहा कि जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण के संदर्भ में आमजनों को एक पखवाड़ा के तहत जागरूक किया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाकर उन्हें जागरूक करना, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए निर्मित आधारभूत संरचनाओं को निरंतर क्रियाशील रखने एवं लोगों को व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है।

इस दौरान सीसीएल के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आदि और स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट/कचरे का निपटान जैसी गतिविधियां करना है।

Comments are closed.