Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

साइबर पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा

ऑर्डर के कुरियर रिर्टन करने के लिए कॉल करने वाले का कर देता था अकाउंट खाली

61

गिरिडीह। साइबर पुलिस को एक बार फिर साइबर घटना को अंजाम दे रहे चार अपराधियों को दबोचने में सफलता मिली है। अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 फर्जी सीम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियो में जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पंडरिया गांव निवासी अफजल अंसारी और मोहम्मद शमीम अंसारी के साथ गांडेय थाना इलाके के घाटकुल गांव निवासी मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं। चारो अपराधी को मंगलवार को ही गांडेय थाना इलाके के कारोडीह रोड से दबोचा गया है। साइबर डीएसपी आबिद खान और इंस्पेक्टर अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अफजल अंसारी सबसे अधिक शातिर है क्योंकि ये पिछले 10 साल से साइबर अपराध से जुड़ा हुआ था, और इसी ने अपने तीन साथियों को साइबर अपराध से जोड़ा है।

बताया कि अफजल अंसारी कुरियर सर्विस की सेवा से जुड़ा हुआ था। वह गूगल पर अपने दो दर्जन से अधिक फर्जी मोबाइल नंबर को पंच कर दिया था। अगर कोई व्यक्ति कुरियर से कुछ समान ऑर्डर करता, और उसे पसंद नहीं आता। लोग उसे घुमाने के लिए कॉल करते। लोगांे के कॉल गूगल में पंच मोबाइल नंबर पर इन्हीं अपराधियों के पास लगता था। अफजल अपने गिरोह के साथ मिलकर कॉल रिसीव करता और डिलीवरी घुमाने के नाम जानकारी लेता की अगले कुछ सेकंड में कॉल करने वाले का बैंक खाता खाली हो जाता था।

Comments are closed.