श्री श्याम मंदिर में मनाया जायेगा श्री राणी सती दादी जी का 14वां मंगल पाठ वार्षिक महोत्सव
दादी परिवार के लोगों ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा दादी जी का भव्य श्रृंगार

गिरिडीह। दादी परिवार गिरिडीह के द्वारा शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में 25 दिसंबर को श्री राणी सती दादी जी का 14वां मंगल पाठ वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा। उक्त जानकारी मंगलवार को श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के पवन चुड़ीवाला, रवि डालमिया, पियुस मुस्सदी, अंकुश खंडेलवाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को 12 बजकर 12 मीनट 12 सैकेंड पर श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें चार सौ एक भक्त महिलाओं के द्वारा श्री राणी सती दादी जी का संगीतमय मंगल पाठ किया जायेगा। वहीं बनारस से आने वाली सुप्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिक पायल अग्रवाल के द्वारा दादीजी की पूरी जीवनी की प्रस्तुति मंगलपाठ के माध्यम से की जायेगी। वहीं शाम को 5 बजकर 15 मीनट पर दिल्ली के कलाकारों के द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की जायेगी। बताया कि इस मौके पर दादी जी का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही सवामणी का भोग लगाया जायेगा।


प्रेसवार्ता में दिलीप बगेड़िया, विशाल पिलानिया, सूरज टिबड़ेवाल, राहुल बसईवाला, राहुल साव, प्रविर भदानी, अतुल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
