श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर निकली भव्य भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ शहर
सात दिनों तक शहर में बहेगी भक्ति की बयार

गिरिडीह। शहर के आई सी आर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव की शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमें काफी संख्या में भक्त महिलाएं शामिल हुई। इस मौके पर अनुष्ठान के मुख्य यजमान श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष बाँके बिहारी शर्मा और उनकी धर्मपत्नी सिर पर श्रीमद भागवत ग्रंथ लेकर आगे आगे चल रहे थे। वहीं अन्य भक्त महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा शहर भ्रमण करते हुए वापस श्री श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। इधर श्री श्याम मंदिर पहुंचने पर राजस्थान के जयपुर से आए प्रसिद्ध कथावाचक राधेश गौतम द्वारा बाँके बिहारी शर्मा से श्रीमद कथा ग्रंथ लेकर दरबार में सजाया गया।
विदित हो कि श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर जहाँ एक और श्री श्याम मंदिर प्रांगण में भव्य दरबार सजाया गया है। वहीं राजस्थान से आए प्रसिद्ध श्री मद भागवत कथा वाचक राधेश गौतम जी के द्वारा अगले सात दिनो तक शहर में भक्ति की बयार बहेगी।
इधर कलश यात्रा में मुकेश जालान, संजय भुदोलिया, राकेश मोदी, कुणाल मोदी, राहुल जलान, कृष्ण अग्रवाल, सोनू शर्मा, संजय शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यों के अलावे काफी संख्या में भक्त शामिल थे।
