Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शराब लदे ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर, सड़क पर बिखरे शराब की बोतल को लूटने में जुटे लोग

घटना में तीन लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर

180

गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित केबी. मोड़ के समीप बुधवार को तेज़ रफ्तार शराब लोड ट्रक ने एक गिट्टी लोड ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गन्ना जूस बनाने वाले टेम्पो को टक्कर मारते हुए पलटी मार दिया। घटना में एक बच्ची समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर शराब लोड ट्रक भी ट्रेक्टर को टक्कर मारने के बाद पलट गया। जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा शराब लूटने की होड़ मच गई। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने लोगों को शराब लूटने से मना किया और घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब लूट रहे लोगों को खदेड़ने के साथ ही घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल भिजवाया।

Comments are closed.