Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विहिप ने अमन कुमार की जल्द रिहाई की मांग को लेकर निकाला प्रतिवाद मार्च

राज्य सरकार के खिलाफ लगाए नारे, फुंका सीएम का पुतला

226

गिरिडीह। बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा इकाई अंतर्गत सरंडा चौक में मंगलवार शाम को विहिप ने हजारीबाग के इंजीनियर अमन कुमार की जल्द रिहाई की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष साव ने किया। वहीं प्रतिवाद मार्च में जिला मंत्री निरंजन कुमार, प्रखण्ड मंत्री बालेश्वर साव, गौ रक्षा प्रमुख रोहित बजरंगी, जिला धर्म प्रचार प्रमुख बबलू यादव, चंदन कुमार, श्याम कुमार, संतोष विश्वकर्मा, अनीश कुमार, अजीत कुमार, जय कुमार, संस्कार प्रमुख मनु कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए और बजरंगबली मन्दिर प्रांगण से होते हुए पूरे सरंडा चौक तक निकाली गई। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए सीएम चम्पई सोरेन का पुतला जलाया।

मौके पर विहिप नेताओं ने कहा कि अमन कुमार को सिर्फ इस कारण जेल भेजा गया है, क्योंकि उन्होंने हस्रीबग के बड़का गाँव अंतर्गत महूदी से 40 साल बाद रामनवमी का शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसके विरुद्ध राज्य के हिन्दू विरोधी चंपई सोरेन की सरकार ने अमन के विरुद्ध झूठा मुकदमा कर एक तरफ़ा कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते दिनों अमन की गिरफ्तारी बिहार के पटना से की गई तथा उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष साव ने कहा कि अमन कुमार को अविलम्ब रिहा किया जाए अन्यथा राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Comments are closed.