Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रेस्क्यू टीम की सक्रियता से रोका गया बाल विवाह, अधेड़ से हो रही थी नाबालिग की शादी

नाबालिग से जबरिया शादी करना चाहता था अधेड़, जान से मारने की दी थी धमकी

279

गिरिडीह : रेस्क्यू टीम की सक्रियता से एक नाबालिग बाल विवाह का शिकार होने से बची। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खेसमी गाँव का है। दरअसल यहाँ के थाना प्रभारी को सूचना मिली कि खैसमी गाँव में कुछ दबंगो द्वारा एक 14 वर्षीय बालिका से जबरन शादी रचाई जाने वाली है। थाना प्रभारी द्वारा इसकी सूचना नीति आयोग बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक अंजलि बिन को दी गयी। अंजलि बिन ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, बनवासी विकास आश्रम से जुड़े बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेश कुमार शक्ति को सूचित किया। तुरंत एक रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। रेस्क्यू टीम ने गाँव जाकर बालिका को बाल विवाह होने से बचाया।

रेस्क्यू टीम की सक्रियता से रोका गया बाल विवाह, अधेड़ से हो रही थी नाबालिग की शादी

रेस्क्यू टीम में एएसआई  सुबोध दास, बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेश कुमार शक्ति, लेडीज कांस्टेबल दूजा कुमारी, पुलिस बल सुरेश राय शामिल थे। रेस्क्यू टीम आने की भनक सुन लड़का पक्ष वाले जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने बालिका को फिलहाल मूक बधिर आवासीय विद्यालय में रखा है, जिसे सोमवार को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जायगा।

इधर नाबालिक के पिता संजय कुमार राय ने पीरटांड थाना प्रभारी को एक पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह बिहार के चकाई थाना अंतर्गत सरोना राजा डुमर गाँव का रहने वाला है। उसकी नाबालिग बेटी से अधेड उम्र का आदमी कृष्णदेव राय नामक व्यक्ति जो चिरकी प्रखंड का है, जबरिया शादी करना चाहता था। अगर शादी के लिए राजी नहीं हुए तो गोली मार देने की धमकी देता था।

नाबालिग के पिता संजय राय ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेश कुमार शक्ति को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वह रोजी रोटी के लिए बिहार से गिरिडीह आया था। यहाँ रौलिंग मिल में मज़दूरी कर अपने दो बच्चों को पालन करता है। कृष्णदेव राय को उसकी नाबालिग बच्ची पसंद आ गई और वह जबरन शादी करना चाहता है, जबकि उसकी बेटी की उम्र 14 साल है और वह व्यक्ति 35 से 40 वर्ष का होगा।

Comments are closed.