Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मधुबन में बालू माफिया ने कर रखा था 70 ट्रैक्टर से अधिक बालू का स्टॉक डंप।

अधिकारी व सीओ ने संयुक्त रूप से की छापेमारी। लाजपत राय जैन समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

285

गिरिडीह। गुप्त सूचना पर बुधवार को गिरिडीह के खनन अधिकारी अभिजीत, पीरटांड़ अंचल अधिकारी और मधुबन थाना प्रभारी ने मधुबन के खाली जमीन पर छापेमारी किया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने भी देखा की खाली जमीन में 70 ट्रैक्टर से अधिक बालू डंप किया हुआ है, लेकिन बालू किस काम के लिए डंप किया गया था ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। छापेमारी की करवाई बुधवार की शाम को हुई। छापेमारी के बाद डंप बालू के स्टॉक को मापा गया, तो 70 ट्रैक्टर से अधिक बालू के स्टॉक पाया गया। छापेमारी के दौरान जानकारी मिला की डंप बालू के मालिक मधुबन के ही लाजपत राय जैन, प्रेमचंद जैन और मनोज जैन है। जिसके बाद तीनो के खिलाफ मधुबन में बड़े पैमाने पर अवैध बालू के स्टॉक रखने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। इधर केस दर्ज करने के साथ ही तीनो फरार बताए जा रहे हैं।

Comments are closed.