बलपूर्वक जमीन हड़पने एवं बाउंड्री करने को लेकर हो रहा है दो पक्षों में विवाद
एक पक्ष ने अंचल और थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

गिरिडीह। गावां प्रखंड के खरसान पंचायत के गड़गी गांव में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले सकता है। मामला निजी जमीन पर जबरन बलपूर्वक दावा कर खुदाई और कब्जा करके बाउंड्री करने का है। इस संबंध में गड़गी गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद आसिम, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद इनामुल के द्वारा अंचल अधिकारी गावां एवं थाना प्रभारी गावां को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि खरसन स्थित खाता नंबर 102 प्लॉट नंबर 11 रकवा नंबर 28 डिसमिल भूमि जो कि केवाला द्वारा मोहम्मद यासीन मोहम्मद सलीम पिता स्वर्गीय अब्दुल गनी को प्राप्त है। उक्त जमीन का बंटवारा दोनों भाई में बहुत पहले ही हो चुका है, लेकिन द्वितीय पक्ष के द्वारा जबरन जमीन पर मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद एजाज, पिता मोहम्मद सलीम एवं जुलेखा खातून के द्वारा बलपूर्वक जबरन बाउंड्री देकर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे जमीन को जबरन लाठी के बल पर कब्जा किया जा रहा है। कई बार उक्त लोगों के द्वारा परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट भी किया गया है, जिसका वीडियो भी है।


इधर दूसरे पक्ष के मोहम्मद नौशाद का कहना है कि हमारे जमीन को आधा डिसमिल प्रथम पक्ष के द्वारा कब्जा किया गया। इसी को लेकर हम लोगों ने बाउंड्री दिया है अगर मुझे प्रथम पक्ष के द्वारा आने जाने का रास्ता प्रदान किया जाएगा, तभी समस्या का समाधान होगा।
