बकाए मानदेय की मांग को लेबकाए मानदेय की मांग को लेकर 108 एम्बुलेंस चालकों ने किया भूख हड़ताल कर 108 एम्बुलेंस चालकों ने किया भूख हड़ताल
तीन माह से नहीं मिला है वेतन और मानदेय, अनिश्चित हड़ताल पर जाने की की घोषणा
गिरिडीह। बकाए तीन माह के वेतन और मानदेय की मांग को लेकर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के 37 एम्बुलेंस के चालक और टेक्नीशियन मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठने के साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है। वे बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम के समीप एम्बुलेंस चालकों के साथ कई टेक्निशियन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए।
भूख हड़ताल पर बैठे 108 एम्बुलेंस संघ के बबलू तांती और तारनी दास ने कहा कि पिछले तीन महीने से आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया। कई पर्व बीतने के बाद भी उनके मांगो को नहीं सुना गया और अब संघ राज्य सरकार से मांग करती है कि उन्हें बकाए वेतन का भुगतान करने के साथ ही उनकी सेवा स्थाई करें । कहा कि राज्य में 108 एम्बुलेंस से जुड़े कर्मियो की हालात खराब हैं।
प्रदर्शन में मनोज वर्मा, सुजीत वर्मा, विकाश वर्मा, नीलेश कुमार, दीपक रजक समेत अन्य चालक और टेक्नीशियन मौजूद थे।
इधर सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने इस मामले में कहा कि एम्बुलेंस चालकों के हड़ताल पर जाने के बाद मरीजों को सदर अस्पताल से रेफर करने में दिक्कत होगी। साथ ही कहा कि ऐसी स्थिति में एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। हालांकि इस दौरान मरीजों को राहत दिलाने के सवाल पर सिविल सर्जन ने गोल मटोल जवाब देकर टाल दिया।
Comments are closed.