निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर “एक पहल – स्वास्थ्य की ओर” का आयोजन
“हमर स्वास्थ्य, हमर हक, हमर जिम्मेदारी”

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के सुगासर गाँव में महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर EMP Bindi International Association द्वारा GAIL Gas Limited के वित्तीय सहयोग से तथा स्थानीय संस्था सामाजिक परिवर्तन संस्थान के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नाम “एक पहल – स्वास्थ्य की ओर” रखा गया, जिसकी टैगलाइन रही —
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बिन्दी इंटरनेशनल की ओर से मोनालिसा जी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य किशोरियों एवं युवा माताओं में एनीमिया (खून की कमी), पोषण, मासिक धर्म स्वास्थ्य तथा सामान्य बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।


शिविर में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ:

- एनीमिया (खून की कमी) की जाँच
- रक्तचाप (बीपी) एवं मधुमेह (शुगर) की जाँच
- वजन एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण
- अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श
- आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण
- मासिक धर्म एवं महिला स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी
जागरूकता के साथ मनोरंजन
स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ महिलाओं और किशोरियों के लिए खेल, क्विज़ एवं संवादात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से एनीमिया, पोषण एवं मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए सरल और सहज भाषा में सही जानकारी दी गई।
सामुदायिक सहभागिता
कार्यक्रम में स्थानीय सहिया, एएनएम, पंचायत प्रतिनिधि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। यह शिविर समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
विशेष पहल

शिविर में एक विशेष फोटो/सेल्फी बूथ भी लगाया गया, जहाँ महिलाएँ और किशोरियाँ
“मैं एनीमिया-मुक्त भविष्य की ओर एक पहल हूँ”
संदेश के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवा सकीं। इसका उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य के प्रति गर्व की भावना को मजबूत करना रहा।
आयोजकों का संदेश
EMP Bindi International Association की ओर से बताया गया कि यह पहल केवल एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य में दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सतत प्रयास है। संस्था भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर GAIL Gas Limited के जीएम श्री अनिल कुमार, श्री सागर एवं कंचन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्योती टुडू, मनोहर कुमार, तूलिका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
चिकित्सकीय सहयोग मर्सी हॉस्पिटल के डॉ. परम हंस मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सचिन कुमार एवं उनकी टीम का भी भरपूर सहयोग मिला।
कार्यक्रम में Bindi International से मोनालिसा, तूलिका, न्योती टुडू तथा सामाजिक परिवर्तन संस्थान से सचिव उमेश तिवारी, मनोहर कुमार यादव, आरती, रेखा, प्रीति, चिंकी, रिंकी, पूनम एवं सुनील कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा।
