जमुआ में बढ़ते अपराधीक घटनाओं के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
पुलिस प्रशासन पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, एक सप्ताह में गिरफ्तारी नही होने पर थाना घेराव की दी चेतावनी


गिरिडीह। जमुआ में बढ़ते आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नही किए जाने के विरोध में भाकपा माले प्रखंड कमिटी ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ मार्च निकाला और जमुआ चौक पर सभा किया। सभा का संचालन माले नेता भगीरथ पंडित ने किया। सभा को संबोधित करते हुए माले नेता अशोक पासवान ने कहा कि जमुआ में लगातार चोरी डकैती हत्या की घटनाएं हो रही है और जमुआ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जमुआ चौक से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर कारोबारी मनोज साव के दुकान पर डकैती हो जाती है, लेकिन पुलिस अब तक घटना का उद्भेदन करने में असमर्थ है। कहा कि बाघमारा की घटना के आवेदन के छह दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाना दर्शाता है कि पुलिस अपराधियों के पक्ष में है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हजारों लोगों के साथ जमुआ थाना का घेराव किया जाएगा।
मौके पर राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड मीना दास, प्रखंड सचिव मनोवर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड असगर अली, भगीरथ पंडित, अरुण कुमार विद्यार्थी, रणजीत यादव, लखन हांसदा, ऐनुल अंसारी, विशेषर यादव, रामेश्वर ठाकुर, राजेश दास, कलावतियां देवी, बिजली देवी, गीता देवी, मीना देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.