जड़ी बूटी दिवस के रूप में पतंजलि परिवार ने मनाया आचार्य बालकृष्ण जी महराज का जन्म दिवस
कई स्थानों पर लगाए गए आयुर्वेद से जुड़े पौधे, लोगों को किया गया जागरूक


गिरिडीह। पतंजलि परिवार की ओर से सोमवार को जड़ी बूटी का विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी महराज का जन्म दिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कई स्थानों पर पतंजली परिवार की ओर से जड़ी बूटी पौधों का वितरण, वृक्षारोपण तथा औषधीय पौधों व जड़ीबूटी के बारे में जानकारी दी गई।
सोनबाद के नजदीक विजय बरनवाल के कैंपस में पतंजलि परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें हरसिंगार नींबू, पपीता, एलोवेरा, पान पत्ता, गिलोय, तुलसी ,क़दम, नीम आदि कई प्रमुख पौधे लगाए गए। वहीं भंडारीडीह के नजदीक भूपेंद्र सिंह के पेट्रोल पंप में स्टॉल लगाकर जड़ी बूटी पौधों का वितरण किया गया और उसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। पेट्रोल पंप पर वृक्षारोपण भी किया गया। पेट्रोल पंप के मालिक भूपेंद्र सिंह के द्वारा इस कार्य में भरपूर सहयोग किया गया। इस क्रम में सरिया, राजधनवार, जमुवा, बिरनी, पीरटांड़, बेंगाबाद आदि कई प्रखंडों में योग शिक्षक, प्रखंड प्रभारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्वाभिमान न्यास गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय बरनवाल,युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, मनजीत सिंह के अलावे निर्मल कौर, सुनीता बरनवाल, प्रेमलता अग्रवाल, अविनाश प्रसाद, राजेंद्र तर्वे, सरिता प्रसाद, अनीता देवी, मनजीत सिंह, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, शिवानी कुमारी, हेमंत सिन्हा, अंजू अग्रवाल, नवनीत उपाध्याय, नवनीत सिंह सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.