Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंचे शौर्य चक्र विजेता आयरन मैन प्रवीण तेवतिया

योग शिविर सहित कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, युवाओं का बढ़ाया उत्साह

0 364

गिरिडीह। शौर्य चक्र विजेता आयरन मैन प्रवीण तेवतिया मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे और गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में भारत स्वाभिमान के द्वारा आयोजित योग शिविर और युवाओं को राष्ट्र सेवा और योग के प्रति प्रेरित करने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। मुंबई आतंकी हमले में अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकवादियों को ढेर करने वाले शौर्य चक्र विजेता मार्काेस कमांडोज प्रवीण तेवतिया ने खूब संघर्ष किया था।

मंगलवार की सुबह सबसे पहले उन्होंने श्री कबीर ज्ञान मन्दिर में आयोजित पतंजलि परिवार के कार्यकर्ताओं को योग का प्रशिक्षण दिया। उसके बाद गिरिडीह कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें सैकड़ो युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने जन्म और मृत्यु को तय नहीं कर सकते परंतु अपने जीवन काल में अपने भाग्य के निर्माता हम स्वयं हैं। तीन बार आयरन मैन का खिताब हासिल करने वाले प्रवीण तेवतिया ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा की मुंबई आतंकी हमले में एक कमरे में उन्होंने चार आतंकियों से लोहा लिया था जबकि दूसरे कमरे में 185 आम नागरिक बंधक बने हुए थे। अपनी जान पर खेल कर उन आतंकियों को मार गिराने के क्रम में उन्हें छः गोलियां लगी और मृतप्राय अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया कि इलाज के क्रम में उनका एक फेफड़ा निकाल दिया गया और डॉक्टरों ने उन्हें दौड़ और शारीरिक श्रम न करने की सख्त हिदायत दी, लेकिन स्वामी रामदेव जी से प्रेरित होकर उनकी शरण में जाने की ठानी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में 4 साल तक योग की कठिन अभ्यास किया और तब उन्होंने हाफ मैराथन फुल मैराथन लद्दाख में आयोजित खारदुंगला प्रतियोगिता जीतने वाले एकमात्र सैनिक बने और कई सम्मान पाए।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गिरिडीह बीएड कॉलेज के अध्यापक धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में नेशनल कैडेट कोर योद्धा एकेडमी, घातक अकादमी के प्रशिक्षु, जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिल कुशवाहा, प्रो वंदना चौरसिया, रणधीर गुप्ता, सूरजकांत, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश खत्री, अरिंदम घोषाल, पुष्पा शक्ति, पर्मेंद्र कुमार, स्वपना राय, रामदेव महतो, संजय कुमार, महेंद्र अग्रवाल, शंकर भारती, अजीत कुमार, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ओमकार चौधरी, प्रोफेसर अनिल कुशवाहा, प्रोफेसर रो चटर्जी, प्रोफेसर आनंद पांडे, कबड्डी कोच सौरभ विवके, मोहन बगड़िया सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.